UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) ने भी सेंधमारी शुरू कर दी है। इस बीच कांग्रेस (Congress) और रालोद (RLD) को बसपा ने बड़ा झटका दिया है। दोनो पार्टियों के एक एक नेता बसपा (BSP) में शामिल हुए हैं। बसपा में शामिल होते ही पार्टी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बना दिया है।
पढ़ें :- भारतीय अर्थव्यवस्था के इतिहास में नोटबंदी के नाम पर एक पूरे-का-पूरा अध्याय सिर्फ़ काले रंग से ही छापा जाएगा: अखिलेश यादव
मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर लिखा है कि, मुजफ्फरनगर जिले के यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे श्री सईदुज़्ज़माँ के बेटे सलमान सईद ने कल दिनांक 12 जनवरी को बीएसपी प्रमुख से देर रात मुलाकात की व कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। श्री सईद को बीएसपी ने चरथावल विधानसभा की सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
इसके साथ ही उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा है कि, इनके साथ ही, सहारनपुर जिले के पूर्व केन्द्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे व इमरान मसूद के सगे भाई नोमान मसूद भी कल लोकदल छोडकर, बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। बीएसपी प्रमुख ने इनको गंगोह विधानसभा की सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार भी बनाया है।
पार्टी में शामिल होते ही इन्हें बनाया उम्मीदवार
पढ़ें :- भाजपा में 'मोदी युग' के बाद नहीं हुआ किसी जनाधार वाले 'नेता' का उदय, पार्टी के चर्चित चेहरों की धमक होती गई कम
सलमान सईद — चरथावल विधानसभा से बनाया उम्मीदवार
नोमान मसूद — गंगोह विधानसभा से बनाया उम्मीदवार