Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: 32 मिनट के संबोधन में गृहमंत्री ने 17 बार लिया सीएम योगी का नाम, जानिए इसके मायने

UP Election 2022: 32 मिनट के संबोधन में गृहमंत्री ने 17 बार लिया सीएम योगी का नाम, जानिए इसके मायने

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: यूपी चुनाव 2022 से पहले भाजपा (BJP) ने सदस्यता अभियान का आगज कर दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सदस्यता अभियान की शुरूआत की। इस अभियान की शुरूआत के बाद गृहमंत्री (Amit Shah) ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ की।

पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला

गृहमंत्री (Amit Shah) ने अपने 32 मिनट के संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का करीब 17 बार नाम लिया। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने सबसे बड़ा काम ओ वह है माफियाओं से उत्तर प्रदेश को मुक्ति दिलाने का काम।

साथ ही विकास के लिए योगी सरकार ने कई काम किए हैं। यूपी के युवाओं को पढ़ाने की व्यवस्था, नई पीढ़ी तैयार करने की व्यवस्था योगी आदित्यनाथ ने की है। अमित शाह (Amit Shah) द्वारा योगी की तारीफ करने से यूपी चुनाव में भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रही कयासबाजी पर पार्टी का रुख साफ हो गया। वहीं, इस दौरान गृहमंत्री ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला।

Advertisement