UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज दिल्ली में जाट नेताओं की एक बड़ी बैठक बुलाई। इसमें करीब 250 जाट नेताओं के भाग लेने की बात कही जा रही थी। इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि 2014, 2017 और 2019 की तरह ही जाट फिर से भाजपा के साथ है।
पढ़ें :- संविधान समाज के सबसे ग़रीब और कमज़ोर वर्गों की रक्षा के लिए है एक शक्तिशाली औजार : राहुल गांधी
न्योता मुझे नहीं, उन +700 किसान परिवारों को दो जिनके घर आपने उजाड़ दिए!!
— Jayant Singh (@jayantrld) January 26, 2022
साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही जयंत चौधरी की आरएलडी को इशारों में ही बीजेपी गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दे दिया। वहीं, इसको लेकर राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘न्योता मुझे नहीं, उन +700 किसान परिवारों को दो जिनके घर आपने उजाड़ दिए।’
पढ़ें :- भाजपा संविधान को ताक पर रखकर करना चाहती है मनमानी, दूसरी ओर करती है दिखावा : अखिलेश यादव
बता दें कि, पहले चरण में 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा। इसमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर जिले प्रमुख हैं। किसान आंदोलन के चलते भाजपा को यहां पर नुकसान होने का डर है। ऐसे में वो जाटों को मनाने के लिए आज उनके नेताओं से बातचीत की।