UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ( Bharatiya Janata Party) जन विश्वास यात्रा निकाल रही है। बुधवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Keshav Maurya) बांदा पहुंचे और जनविश्वास यात्रा में आए लोगों को संबोधित किया। जीआईसी मैदान में जन विश्वास यात्रा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि, केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार (BJP government) की सभी योजनाएं सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास पर आधारित हैं। विकास पर आधारित योजनाएं सिर्फ भाजपा सरकार (BJP government) में ही संभव है।
पढ़ें :- Sambhal violence : संभल हिंसा के लिए राहुल गांधी ने BJP सरकार को ठहराया जिम्मेदार, कहा- Supreme Court को हस्तक्षेप करना चाहिए
उन्होंने कहा कि, आपका आशीर्वाद और उत्साह बता रहा है कि 100 प्रतिशत वोट में 60 प्रतिशत हमारा है और 40 प्रतिशत का बटवारा है। यही नहीं बटवारे में भी हमारा है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि, सपा बसपा या कांग्रेस हो सभी लूटने वाली पार्टियां है। 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार थी जो सिर्फ गरीबों को लूटती थी और अपनी तिजोरी भरते थे।
कांग्रेस सरकार जब थी, तब कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री कहते थे कि जब दिल्ली से सौ रुपये भेजे जाते हैं तो गरीबों को 15 रुपये ही मिलते थे, वो 85 रुपये कहां जाते थे ? इससे वो अपनी तिजोरी भरते थे, जबकि वो पैसा आपका था। डिप्टी सीएम ने कहा कि, विश्वास करो तुम मोदी पर ये नए युग का निर्माता हैं, ऐसा नेता धरती पर एक बार ही आता है। देश में सभी राजनीतिक पार्टियां परिवारवाद से ग्रसित हो चुकी हैं।
वोटबैंक की राजनीति करती हैं जबकि भाजपा की सरकार समर्पित भाव से लोगों की सेवा करती हैं। केशव मौर्य (Keshav Maurya) ने कहा कि, आज कल लाल टोपी लगाए हुए दिख जाएंगे, लेकिन आपको बता देना चाहता हूं कि गुंडे माफिया चाहे लाल टोपी लगाए न लगाएं। उन्हें सरकार छोडे़गी नहीं, पुलिस सबका हिसाब करेगी। उन्होंने कहा कि, सपा के अध्यक्ष से मैं पूछना चाहता हूं कि जब सपा की सरकार थी, तब आपने पिछड़े वर्ग के व्यक्ति को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बना दिया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 300 से ज्यादा सीटें फिर से भारतीय जनता पार्टी जीतकर सरकार बनायेगी।