UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार अपने 91 उम्मीदवारों के नामों को ऐलान किया है। इस लिस्ट में भाजपा ने अपने मौजूदा 17 विधायकों के टिकट काट दिए हैं। उनकी जगह नए प्रत्याशियों को भाजपा ने टिकट दिया है। ऐसे में अगली सूची में कई और मौजूदा विधायकों के टिकट कटने की बात कही जा रही है। सूत्रों की माने तो सर्वे में जिन विधायकों की स्थिति सही नहीं होगी पार्टी उनको टिकट देने से बचेगी।
पढ़ें :- Viral Video: SDM की गाड़ी के बोनट पर युवक और बार बाला ने जमकर लगाए ठुमके, वायरल हो रहा है वीडियो
इन विधायकों को कटा टिकट
-बिसवा सीट से महेंद्र सिंह की जगह निर्मल वर्मा को टिकट दिया गया।
-भोगनीपुर सीट से विनोद कटियार की जगह राकेश सचान को टिकट दिया गया।
– फाफामऊ में विक्रमजीत मौर्या की जगह गुरु प्रसाद मौर्या पर पार्टी ने भरोसा जताया।
-कोरांव से विधायक राजमणि कोल की जगह आरती कोल को टिकट दिया गया।
-हैदर गढ़ से विधायक बैजनाथ रावत की जगह दिनेश रावत को बनाया प्रत्याशी।
-बीकापुर से मौजूदा विधायक शोभा सिंह की जगह डॉ. अमित सिंह चौहान को टिकट दिया गया।
-गोसाईगंज से खब्बू तिवारी की जगह उनकी पत्नी आरती तिवारी को बनाया प्रत्याशी।
-घनघटा से श्री राम चौहान की सीट बदल दी गई है। घनघटा से गणेश चौहान को मिला टिकट। अब श्री राम चौहान को खजनी से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया।
-सहजनवा से शीतल पांडे की जगह प्रदीप शुक्ला को प्रत्याशी बनाया।
-खजनी से संत प्रसाद की जगह श्री राम चौहान को दिया गया टिकट।
-कुशीनगर से रजनी कांत त्रिपाठी की जगह पी एन पाठक को मिला टिकट।
-हाटा से पवन केडिया की जगह मोहन वर्मा को टिकट दिया गया।
-देवरिया से सत्यमणि त्रिपाठी की जगह शलभमणि त्रिपाठी को टिकट दिया।
-रामपुर करखाना में भी बीजेपी ने उम्मीदवार बदला, सुरेंद्र चौरसिया को बनाया अपना उम्मीदवार।
-बरहज से सुरेश तिवारी की जगह दीपक मिश्रा को टिकट दिया गया।
-बेल्थरा में बीजेपी ने उम्मीदवार बदला, धनंजय कनौजिया की जगह छट्ठू राम।