UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने पहले चरण के प्रत्याशियों का ऐलान करते हुए कैराना से नाहिद हसन (Nahid Hassan) को अपना उम्मीदवार बनाया था। नाम का ऐलान होने के दो दिन बाद सपा प्रत्याशी ने सरेंडर कर दिया है। दरअसल, नाहिद हसन गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे थे। नाहिद हसन (Nahid Hassan) के सरेंडर करते ही कैराना कोर्ट में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
पढ़ें :- बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह की'ताराशक्ति निःशुल्क रसोई'से प्रतिदिन हजारों लोगों को ताजा और पौष्टिक भोजन किया जाता है वितरित
दरअसल, पहले चरण के चुनाव के नामांकन के पहले दिन ही गैंगस्टर के मुकदमे में फरार चल रहे नाहिद हसन (Nahid Hassan) के प्रस्तावकों ने वकील की मौजूदगी में एसडीएम कोर्ट शामली में पर्चा दाखिल कराया। बता दें कि, नाहिद हसन के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। इसमें धोखाधड़ी से जमीन खरीदने के साथ ही लोगों के जबरतस्ती पलायन के लिए मजूबर करने के मामले भी हैं।
यही नहीं, शामली जिले की स्पेशल कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट में फरार रहने की वजह से भगोड़ा भी घोषित किया था। बता दें कि, कैराना विधानसभा सीट से सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी नाहिद हसन 2017 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। हालांकि, उनका विवादों से पुराना नाता रहा है। काफी दिनों से वो विवादों के चलते सुर्खियों में छाए रहे।