UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। सभी पार्टियां अपने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा को लेकर मंथन कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी भी दूसरी पार्टियों में सेंधमारी के साथ ही पहले चरण के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन कर रही है। बताया जा रहा है कि आज सपा के सभी सहयोगी दल आज सपा कार्यालय पहुंच रहे हैं, जहां उनकी बैठक होनी है।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
इस बैठक के बाद सीटों की संख्या पर संयुक्त मुहर लग जाएगी और इसकी घोषणा कर दी जाएगी। वहीं, शिवपाल सिंह यादव इस समय अखिलेश यादव के घर पहुंचे हैं। उनके साथ उनके बेटे आदित्य भी हैं। बताया जा रहा है कि शिवपाल और अखिलेश प्रत्याशियों के नामों को लेकर मंथन करेंगे। सूत्रों की माने तो 40 प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग गई है, जिनकी जल्द ही घोषणा भी की जा सकती है।
इन पार्टियों से सपा ने किया है गठबंधन
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी इस बार क्षेत्रिय दलों के साथ गठबंधन करके चुनावी मैदान में उतर रही है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय लोकदल, महान दल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, जनवादी पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समेत कई अन्य दलों के साथ गठबंधन है।
पहले चरण में 58 सीटों पर होगा चुनाव
बता दें कि, यूपी चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर वोटिंग होगी। पहले चरण में पश्चिम यूपी की सीटों पर चुनाव होंगे। सपा गठबंध आरएलडी को इसमें 35 सीटे दिए जाने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही छह सपा के उम्मीदवारों को रालोद के टिकट चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी है।