Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: आज सपा ज्वाइन करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, घर के बाहर इस वक्त भारी भीड़

UP Election 2022: आज सपा ज्वाइन करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, घर के बाहर इस वक्त भारी भीड़

By अनूप कुमार 
Updated Date

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राज्य में सियासत गरमा गई है। प्रदेश में राजनीतिक गहमा गहमी तेज हो गई है। यूपी विधान सभा चुनाव के लिए पल पल समीकरण बदल रहे है।  सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थामने के लिए नेता गोल बंद हो कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पाले में पहुंच गए।

पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान

बीजेपी से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य कुछ देर में औपचारिक रूप से समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे। लखनऊ स्थित उनके घर के बाहर इस वक्त भारी भीड़ है। स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी भी इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर सकती है।

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में इस्तीफों की झड़ी लगी है। अब तक 14 विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं।भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद आज सपा दफ्तर पहुंचे। वहां उन्होंने अखिलेश यादव से मीटिंग की।

Advertisement