UP Election 2022: देश में उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की शंखनाद हो चुकी है। पार्टियों ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है और चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। हालांकि, इस बाद के चुनाव में जनता को स्टार प्रचारक (star campaigner) नहीं दिखेंगे। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार। दरअसल, देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर रोक लगा दी है और वुर्चअल रैली को संबोधित करने को कहा है। ऐसी स्थिति में इस पर पार्टियों के स्टार प्रचारक जनता को नहीं दिखेंगे।
पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान
नामांकन हुआ शुरू
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है। 10 फरवरी को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। कोरोना की बढ़ती रफ्तार के कारण रैलियों पर चुनाव आयोग ने पाबंदी लगा दी है। लिहाजा, किसी भी पार्टी ने अभी तक स्टार प्रचारकों की सूची तैयार नहीं की है।
2017 में पीएम मोदी और अमित शाह ने संभाली थी कमान
बता दें कि, यूपी चुनाव 2017 में पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह ने भाजपा की चुनावी प्रचार की कमान संभाली थी। पीएम मोदी ने दो दर्जन से ज्यादा रैलियां प्रदेश में किए थे। वहीं, अमित शाह ने कई दर्जन रैलियों को यहां पर संबोधित किया था। भाजपा ने लगभग 35 से 40 स्टार प्रचारकों की सूची हर चरण में जारी की थी। हालांकि, 2022 के चुनाव इस बार बिल्कुल ही अलग है।