UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के बीच भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party ) ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। पार्टी ने कहा है कि यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma) और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev Singh) विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party ) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इसे लेकर फैसला भी हो चुका है।
पढ़ें :- बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह की 'ताराशक्ति निःशुल्क रसोई' से प्रतिदिन हजारों लोगों को ताजा और पौष्टिक भोजन किया जाता है वितरित
सूत्रों की मानें तो केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन दोनों के चुनाव न लड़ने का फैसला इसलिए हुआ है। ताकि भाजपा 300 + लक्ष्य को हासिल कर सके। सूत्रों ने कहा कि दोनों ही नेता 300 + के लक्ष्य को साधने के लिए पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे। बता दें कि यूपी चुनाव में पहली बार योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ रहे हैं और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनावी मैदान में ताल ठोकते नजर आएंगे।
बता दें कि यूपी में सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
ओपनियन पोल में भाजपा भले ही सरकार बनाती दिख रही है, मगर वह 300 के आंकड़े को पार करती नहीं दिख रही है। जबकि भाजपा ने इस बार भी 300 प्लस का टारगेट रखा है। हो सकता है इस वजह से भी भाजपा ने इन दोनों को चुनाव न लड़वाने का फैसला किया हो।