UP ELECTION 2022: यूपी चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए भाजपा ने आज प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है। इस सूची में मौजूदा 20 विधायकों के टिकट काट दिया है। उनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया है। ऐसे में अब जल्द ही दूसरी लिस्ट आने की संभावना है। कहा जा रहा है कि भाजपा दो से तीन दिनों के अंदर प्रत्याशियों की अगली सूची जारी करेगी।
पढ़ें :- नसीम सोलंकी ने जेल में पति से की मुलाकात,जीत की मुबारकबाद दे रो पड़े इरफान
वहीं, अब ये कहा जाने लगा है कि आने वाली सूची में किन-किन मौजूदा विधायकों का टिकट कट सकता है। इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो कई मौजूदा विधायक टिकट ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। टिकट कटने क बाद वो पाला भी बदल सकते हैं। ऐसे में पार्टी के सामने बड़ी मुश्किल होगी।
हालांकि, बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य समेत अन्य नेताओं के पार्टी छोड़ने के बाद कहा जा रहा है कि भाजपा सिर्फ उन्हीं विधायकों के टिकट काटेगी, जिनका रिपोर्ट कार्ड बिल्कुल ही खराब होगा। अब देखना है है कि आने वाले समय में भाजपा किस तरह की रणनीति पर टिकटों का ऐलान करती है।