लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 17 उम्मीदवारों की देर रात सूची जारी कर दी है । इस सूची में लखनऊ की लगभग सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं।
पढ़ें :- BSNL ने लॉन्च की भारत में पहली Satellite-to-Device सर्विस,Jio-Airtel को पछाड़ा
लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट से नीरज बोरा, लखनऊ पूरब से आशुतोष टंडन ‛गोपाल’, लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता, लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक, मोहनलालगंज से अमरेश कुमार, मलिहाबाद से जया देवी, बीकेटी से योगेश शुक्ला, लखनऊ पश्चिम से अंजनी श्रीवास्तव व सरोजनी नगर विधानसभा सीट से राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता अनुराग तिवारी को भी भाजपा ने झटका दिया। महोली (सीतापुर) विधानसभा सीट से शशांक त्रिवेदी प्रत्याशी बनाया गया है ।
पढ़ें :- MCD Elections Live : AAP के महेश कुमार खिंची चुने गए दिल्ली के नए मेयर, भाजपा उम्मीदवार को 3 वोट से हराया
इसके पहले चुनाव लड़ने का सपना संजोए छात्र नेता डॉक्टर विवेक सिंह मोनू को भी झटका लगा था। अयोध्या की किसी सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ना चाहते थे ।