Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election Result 2022: मतगणना के दिन 70 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा, जुलूस निकाले तो होगी कार्रवाई

UP Election Result 2022: मतगणना के दिन 70 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा, जुलूस निकाले तो होगी कार्रवाई

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे कल आ जाएंगे। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। निर्वाचन आयोग ने इसको लेकर पूरी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं, अब पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। मतगणना के दिन 70 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे।

पढ़ें :- Video-कुमार विश्वास पर भड़कीं सुप्रिया श्रीनेत, बोलीं-आपकी छोटी सोच बेनक़ाब हो गई,'अगर आपके घर में एक बेटी हो तो...'

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि गुरुवार को मतगणना होगी। मतगणना दिवस के लिए लगभग 70 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें 245 कंपनी अर्धसैनिक बलों और 69 कंपनी पीएसई को तैनात किया गया है।

मतगणना के दौरान किसी भी तरह के रोड़ शो पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। नियमों की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि, गुरुवार सुबह सबसे पहले पोस्टल बैलेट व सर्विस वोट की गिनती की जाएगी। इसके आधे घंटे बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के जरिए वोटिंग शुरू हो जाएगी।

Advertisement