UP Election Result 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव की मतगणना समपन्न हो चुकी है। सूबे में बीजेपी की प्रचंड जीत का जश्न मन रहा है। 37 सालों बाद किसी पार्टी को जनता ने दोबारा सत्ता की कुर्सी पर बैठाया है। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद राज्य में सत्ता में लौटने वाले पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं। बीजेपी को 255 सीटें मिली हैं जबकि कड़ी टक्कर देने वाली सपा को केवल 111 सीटों पर संतोष करना पड़ा है।
पढ़ें :- भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा : पीएम मोदी
यूपी विधानसभा चुनाव के बीच दो ऐसे विधायक चुनकर आए हैं , जिनकी उम्र महज 25 साल है। ये दोनों यूपी विधानसभा में सबसे कम उम्र के विधायक होंगे। इनमें एक गाजीपुर की सैदपुर सीट से अंकित भारतीय हैं तो दूसरे हरचंदरपुर से राहुल राजपूत। अंकित एक पीसीएस ऑफिसर के बेटे हैं, वहीं राहुल महज 25 साल की उम्र में करोड़पति बन चुके हैं। आइए बताते हैं इन दोनों युवा विधायकों के बारे में…
पूर्वांचल के गाजीपुर जिले की सैदपुर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अंकित भारतीय ने विधायक सुभाष पासी को हराकर विधायक बने हैं। सुभाष चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे, इसके बाद भी योगी—मोदी लहर में अपनी कुर्सी बचाने में फेल साबित हुए।
सुभाष को हराने वाले अंकित सबसे कम उम्र के विधायक हैं। अंकित के पिता पीसीएस अधिकारी पद से वीआरएस ले चुके हैं। अंकित भारतीय दिल्ली, उत्तराखंड से अंडर-16 और अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं। अंकित अभी बीबीए करने के बाद कानून की पढ़ाई कर रहे हैं। अंकित के पिता ओपी भारती श्रम विभाग में पीएसएस अधिकारी थे। उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना यानी वीआरएस के तहत रिटायरमेंट लिया है।
क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाने वाले अंकित ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत बीते पंचायत चुनाव में करांधा से जिला पंचायत से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी। इसके कुछ दिन बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। कहा जाता है कि अंकित के पिता ओपी भारती के संबंध सपा मुखिया अखिलेश सिंह यादव से अच्छे हैं। इसकी वजह से उन्हें आसानी से टिकट मिल गया।
पढ़ें :- अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए कुछ लोगों और विशेषकर एक पार्टी ने संविधान की आत्मा को अनेकों बार चोट पहुंचाने का किया प्रयास : जेपी नड्डा
रायबरेली की हरचंदरपुर सीट से सपा प्रत्याशी राहुल राजपूत ने जीत हासिल की है। राहुल सबसे कम उम्र के दूसरे प्रत्याशी हैं, जो विधायक बन गए हैं। उनकी उम्र 25 साल है। अंकित इतनी कम उम्र में ही 2.67 करोड़ रुपये के मालिक बन चुके हैं। उन्नाव से राहुल ने स्नातक की पढ़ाई की है। सालाना आय 5.12 लाख रुपये ही है। राहुल ने अपनी आय का स्त्रोत कृषि बताया है।