UP Election Result: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से सत्ता में वापसी कर ली है। योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं, सिराथू से चुनावी मैदान में उतरे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) हार गए। सपा गठबंधन प्रत्याशी पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने उन्हें शिकस्त दी है।
पढ़ें :- अनुराग ठाकुर, बोले- पाप धोते-धोते यमुना काली हो गई, AAP के खिलाफ भाजपा ने जारी किया 'आरोप पत्र'
वहीं, अब सवाल उठ रहा है कि क्या योगी कैबिनेट में केशव मौर्य (Keshav Prasad Maurya) डिप्टी सीएम रहेंगे या नहीं? इसको लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। कुछ लोगों का कहना है कि केशव मौर्य (Keshav Prasad Maurya) अब संगठन का काम करेंगे लेकिन कुछ लोग ये भी कह रहे हैं उन्हें एमएलसी बनाकर योगी कैबिनेट में शामिल कराया जाएगा।
पल्लवी पटेल ने दी मात
बता दें कि, सपा गठबंधन अपना दल (कमेरावादी) की प्रत्याशी पल्लवी पटेल साइकिल के सिंबल पर चुनाव लड़ीं थीं। उन्होंने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को 7,337 वोटों से हराया है। पल्लवी को 46.49 फीसदी वोट मिले और केशव मौर्य को 43.28% वोट हासिल हुए।