UP Elections 2022 7th Phase Live : यूपी में सोमवार को अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग जारी है। जबकि चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण शाम चार बजे तक ही वोटिंग समाप्त हो गई है। बाकी 51 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा। सायंकाल 5.00 बजे तक 54 सीटों पर 54.18 फीसदी मतदान हुआ है।
पढ़ें :- Khel Ratna award : अनदेखी पर भड़के मनु भाकर के पिता, बोले-अगर पुरस्कारों के लिए भीख मांगनी पड़े तो एक ओलंपिक में 2 पदक का क्या मतलब?
सपा ने लगाया फर्जी वोटिंग का आरोप
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा 367 के बूथ संख्या 167, 168 पर भाजपा समर्थक पर फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं, इसके अलावा जौनपुर जिले की जफराबाद विधानसभा 371 के बूथ संख्या 328 पर फर्जी वोटिंग हो रही है। बीजेपी समर्थित ग्राम प्रधान बूथ के अंदर बैठकर फर्जी वोटिंग करा रहा है। समाजवादी पार्टी ने जिला प्रशासन और चुनाव आयोग संज्ञान लेने की अपील की है।
सपा ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से मिर्जापुर विधानसभा 396 के बूथ संख्या 311 पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा मतदाताओं पर दबाव बनाने की शिकायत की है। इसके अलावा वोट नहीं डालने दे रहे हैं गेट से भगा दे रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।
पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test Pitch Report: मेलबर्न में स्पिनर्स या पेसर्स में से कौन होगा असरदार? जानें- चौथे टेस्ट से पहले पिच रिपोर्ट
सपा कार्यकर्ता को छपरा सुल्तानपुर बूथ पर जवानों ने पीटा
आजमगढ़ में सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर बूथ पर सपा का एक कार्यकर्ता मोबाइल लेकर अंदर जाने की फिराक में था। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने जब उसे रोका तो वह उलझ गया। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने उसकी पिटाई कर दी।
वोट के लिए बांट रहे थे नोट, लोगों ने पकड़कर पीटा
चंदौली जिले के इब्राहिमपुर की अनुसूचित बस्ती में सोमवार को वोट के लिए नोट बांटने के दौरान ग्रामीणों ने सफाईकर्मी को पकड़ लिया। उसकी पहले पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दूसरा सफाईकर्मी मोनू पांडेय खेत के रास्ते भाग निकला। पुलिस ने उसके भाई कुन्नू पांडेय को भी हिरासत में ले लिया। लोगों का आरोप है कि दोनों गांव के ही हैं। दोनों सफाईकर्मी के पद पर तैनात हैं। निर्वाचन में ड्यूटी लगने के बाद भी अपनी ड्यूटी कटवाकर मतदान के महापर्व में नोट बांटकर वोट दिलवाने का खेल खेलने का काम कर रहे थे।