Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Elections 2022: भाजपा छोड़ने वाले नेताओं को सिद्धार्थनाथ सिंह ने घेरा, बोले-देश के सबसे बड़े ओबीसी नेता हैं पीएम मोदी

UP Elections 2022: भाजपा छोड़ने वाले नेताओं को सिद्धार्थनाथ सिंह ने घेरा, बोले-देश के सबसे बड़े ओबीसी नेता हैं पीएम मोदी

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के शंखनाद के बाद भारतीय जनता पार्टी को कई बड़े झटके लगे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद कई बड़े भाजपा (BJP) नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। भाजपा छोड़ने वाले आज सभी नेता समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेंगे। इन सबके बीच यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह  (Siddharthnath Singh) का बड़ा बयान आया है।

पढ़ें :- भाजपा में 'मोदी युग' के बाद नहीं हुआ किसी जनधार वाले 'नेता' का उदय, पार्टी के चर्चित चेहरों की धमक होती गई कम

उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े ओबीसी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) हैं। उन्होंने भाजपा छोड़कर जाने वाले नेताओं पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि इनका टिकट कट रहा था या फिर इन्हें दूसरे सीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा जा रहा था, इसलिए ये लोग भाजपा छोड़कर जा रहे हैं।

साथ ही कहा कि इनको पता होना चाहिए कि जिस पार्टी में यह लोग जा रहे हैं, वहां सिर्फ M+Y चलता है और M+Y के साथ अन्य पिछड़े वर्ग के लोग नहीं जुड़ते। बता दें कि, बीते कुछ दिनों में तीन मंत्री समेत 14 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है।

इन्होंने अभी तक छोड़ी पार्टी

. स्वामी प्रसाद मौर्या
. दारा सिंह चौहान
. धर्म सिंह सैनी
. राधा कृष्ण शर्मा
. राकेश राठौड़
. माधुरी वर्मा
. जय चौबे
. भगवती सागर
. बृजेश प्रजापति
. रौशन लाल वर्मा
. अवतार सिंह भड़ाना
. मुकेश वर्मा
. विनय शाक्य
. बाला प्रसाद अवस्थी

पढ़ें :- UP by-election :  भाजपा प्रत्याशी का लगा पोस्टर 'या तो अबकी जिताय दो या फिर टिकठी पर लिटाय दा', पार्टी ने किया किनारा
Advertisement