UP Employees DA Hike : होली से पहले उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा मिल है। प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने केंद्र की तर्ज पर राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए (DA) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। इसको लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास
जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार के इस फैसले के बाद राज्य कर्मचारियों को जनवरी 2024 से डीए की इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। इससे प्रदेश के करीब 10 लाख राज्यकर्मियों, 12 लाख पेंशनरों और 8 लाख शिक्षकों को फायदा होगा। वित्त विभाग की तरफ से इसकी मंजूरी दे दी गई है। आज (सोमवार को) इस संबंध में औपचारिक आदेश भी जारी किए जाने की उम्मीद है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से योगी सरकार के खजाने पर 314 करोड़ का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।
इससे पहले गुरुवार को केन्द्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ाया था। बता दें कि 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने से कर्मचारियों को अब 46 प्रतिशत महंगाई भत्ते की जगह अब उन्हें 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। इससे उनकी होम टेक सैलरी भी बढ़ जाएगी। वहीं, 12 लाख पेंशनरों को भी इसका फायदा होगा।