लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है। बारिश होने से भीषण गर्मी से राहत मिली है। तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी है। लखनऊ में सूर्योदय के साथ ही आसमान में काले बादल छा गए।
पढ़ें :- लॉरेन पॉवेल से 'कमला' हो गईं Steve Jobs की पत्नी, संतों ने दिया अच्युत-गोत्र
मौसम सुहावना हो गया। थोड़ी देर बाद झमाझम बारिश होने लगी। लखनऊ के अलावा बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोंडा, शाहजहांपुर सहित आसपास के जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई है। वहीं, बारिश होने से गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है। सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
तेज ठंडी हवाओं साथ छाए घने बादलों ने मानसून का अहसास करा दिया। सुबह से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है। घर के बाहर निकलने पर मौसम बेहद सुहाना है। घर के अंदर जरूर उमस लोगों को सता रही है। आज दिन में धूप निकलने की उम्मीद कम ही है। अगले तीन दिन प्री मानसूनी बारिश की पूरी सम्भावना है। मौसम विभाग ने 11 जून को आठ मिमी, 12 जून को 20 मिमी और 13 जून को 40 मिमी बारिश की सम्भावना जताई है।