Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Legislative Council Election : सपा के विधान परिषद उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन,अब मतदान 29 मई को तय

UP Legislative Council Election : सपा के विधान परिषद उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन,अब मतदान 29 मई को तय

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Legislative Council Election: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने विधान परिषद चुनाव के लिए पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर और रामकरण निर्मल को उम्मीदवार बनाया है। इस दोनों प्रत्याशियों ने सपा नेता व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। हालांकि, इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yadav) मौजूद नहीं रहे।

पढ़ें :- Lucknow News: फ्लिपकार्ट डिलीवरी ब्वॉय की हत्या, शव को बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंका

इसके बाद अब मतदान 29 मई को सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा, वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5:00 बजे शुरू होगी। चुनाव प्रक्रिया 31 मई तक समाप्त होने की उम्मीद है।

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने मऊ निवासी पूर्व एमएलसी रामजतन राजभर को उम्मीदवार बनाकर पूर्वांचल की अति पिछड़े वर्ग में शामिल राजभर जाति के वोट बैंक को संभालने की कोशिश की है तो दूसरी तरफ कौशांबी निवासी रामकरण निर्मल धोबी बिरादरी से हैं। निर्मल के जरिए पार्टी नेतृत्व ने युवाओं को खुद से जोड़े रखने की रणनीति बनाई है।

 

पढ़ें :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू से की बात, कहा-भारत शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध
Advertisement