Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP : बीजेपी के दिग्गज नेता की विधायकी खतरे में ! झूठा हलफनामा मामले में हाईकोर्ट ने किया तलब

UP : बीजेपी के दिग्गज नेता की विधायकी खतरे में ! झूठा हलफनामा मामले में हाईकोर्ट ने किया तलब

By संतोष सिंह 
Updated Date

श्रावस्ती। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के दिग्गज नेता और यूपी की श्रावस्ती विधानसभा सीट (Shravasti Assembly Seat)से विधायक रामफेरन पांडेय (MLA Ramferan Pandey) का विधायक पद खतरे में आ गया है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता असलम राईनी (Aslam Raini) ने उनकी विधायकी को हाई कोर्ट में चुनौती दी है।

पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी

सपा के पूर्व विधायक असलम राईनी (Aslam Raini) ने उनकी विधायकी को हाईकोर्ट (High Court) में चुनौती दी है। असलम राईनी ने अपनी याचिका में दावा किया है कि बीजेपी विधायक ने नामांकन के दौरान जो हलफनामा दाखिल किया है वो अवैध है। रामफेरन पर चुनाव आयोग को अपने दर्जनों आपराधिक मुकदमों, शैक्षिक योग्यता, इनकम टैक्स, संपत्ति, बैंक लोन, गाड़ी, असलहा को लेकर झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप है।

बीजेपी विधायक के पर गंभीर आरोप

बीजेपी विधायक (BJP MLA) पर 28 साल से दर्जनों आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, लेकिन विधायक जी का केस आज तक MP & MLA कोर्ट पर नहीं गया। लेकिन अब हाईकोर्ट ने विधायक रामफेरन (Ram Pheran) को 30 मई से पहले तलब कर लिया है। बीजेपी विधायक ने यूपी की श्रावस्ती सीट (Shravasti Seat) से 1457 वोटों से जीत हासिल की है। दूसरे नंबर पर सपा के पूर्व विधायक असलम राईनी (Aslam Raini) रहे थे। राईनी द्वारा दायर की गई चुनाव याचिका में विधायक रामफेरन पर चुनाव आयोग को अपने दर्जनों आपराधिक मुकदमों, शैक्षिक योग्यता, इनकम टैक्स, संपत्ति, बैंक लोन, गाड़ी, असलहा को लेकर झूठा हलफनामा दाखिल करने का आरोप लगाया गया है। उनका आरोप है कि बीजेपी विधायक ने अपनी बहुत सी संपत्ति को छुपाया है। जिसका प्रमाण वो हाईकोर्ट को दे चुके हैं। उन्होंने अपनी 10 करोड़ की संपत्ति को 5 करोड़ ही दिखाया है।

सपा नेता असलम राईनी ने दाखिल की याचिका

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : अखिलेश यादव ,बोले - ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही, ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का मामला

बीजेपी विधायक पर ये भी आरोप है कि 2017 विधानसभा चुनाव के नामांकन में चुनाव आयोग को अपने आपराधिक मुकदमे, शैक्षिक योग्यता, संपत्ति, बैंक लोन को लेकर भी उस समय झूठा हलफनामा दाखिल किया था, लेकिन 2017 में किसी ने हाईकोर्ट में इनकी विधायकी को चुनौती नहीं दी थी। इस मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद अब विधायक रामफेरन से 30 मई से पहले अपना पक्ष रखने के लिए साक्ष्य मांगा है। जिसका जवाब विधायक रामफेरन को तय समय में देना होगा। यदि विधायक साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाए तो हाईकोर्ट इनकी विधायकी को रद्द कर 6 माह में पुनः श्रावस्ती में विधानसभा चुनाव करा सकती है।

रामफेरन पर दर्ज है कई मुकदमे

बता दें कि विधायक रामफेरन पर लगभग 28 साल से विभिन्न मुकदमें दर्ज है। कई बार लकड़ी चोरी के आरोप में उन पर जुर्माना भी लग चुका है और वो जेल भी जा चुके हैं। 2017 में उन पर आचार संहिता का उल्लंघन का मामला आज भी दर्ज है। असलम राईन पूर्वांचल के जुड़े जमीनी नेता माने जाते हैं। 2022 विधानसभा चुनाव से पहले बसपा के 6 विधायकों के साथ असलम राईनी ने सपा का दामन थामा था, जिसके बाद यूपी की सियासत में हलचल मच गई थी।

Advertisement