Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Lok Sabha Election Voting Live: यूपी में 11 बजे तक 27.76 फीसदी मतदान, बाराबंकी अव्वल, लखनऊ अब तक फिसड्डी

UP Lok Sabha Election Voting Live: यूपी में 11 बजे तक 27.76 फीसदी मतदान, बाराबंकी अव्वल, लखनऊ अब तक फिसड्डी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर पांचवें चरण में सोमवार को मतदान जारी है। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

पढ़ें :- भारतरत्न पंडित महामना मदनमोहन मालवीय के प्रपौत्र बीएचयू के कुलाधिपति जस्टिस गिरिधर मालवीय का निधन

यूपी में सुबह 11 बजे तक 27.76 फीसदी मतदान

अमेठी सीट पर 27.20 फीसदी मतदान

कैसरगंज सीट पर 27.92 फीसदी मतदान

कौशांबी सीट पर 26.12 फीसदी मतदान

पढ़ें :- Bengal Violence Case : सुप्रीम कोर्ट ने CBI को लगाई फटकार, इन मामलों को दूसरे राज्यों में ट्रांसफर करने की थी मांग, एएसजी ने वापस ली याचिका

गोंडा सीट पर 26.68 फीसदी मतदान

जालौन सीट पर 26.97 फीसदी मतदान

झांसी सीट पर 29.82 फीसदी मतदान

फतेहपुर सीट पर 28.54 फीसदी मतदान

फैजाबाद लोकसभा सीट पर 29.05 फीसदी मतदान

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव में 20 सीटें और मिल जाती तो 400 पार का नारा देने वाले होते जेल में : मल्लिकार्जुन खरगे

बांदा लोकसभा सीट पर 29.25 फीसदी मतदान

बाराबंकी लोकसभा सीट पर 30.60 फीसदी मतदान

मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर 28.52 फीसदी मतदान

रायबरेली लोकसभा सीट पर 28.10 फीसदी मतदान

लखनऊ सीट पर 22.11 फीसदी मतदान

हमीरपुर सीट पर 28.24 फीसदी मतदान

पढ़ें :- सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने कोर्ट में किया सरेंडर, जानें पूरा मामला?

डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें

लखनऊ में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें और जिम्मेदारी से अपने प्रतिनिधियों का चयन करें। 14 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।

मोहनलालगंज में ईवीएम में खराब

मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र में उच्च प्राथमिक विद्यालय अलमबाग बरिगंवा की बूथ संख्या 148 की ईवीएम गड़बड़ चल रही है। कई बार दबाने के बाद मतदान हो रहा है। यहां 1034 मतदाता हैं। लोगों ने सांसद कौशल किशोर से इसकी शिकायत की है।

Advertisement