लखनऊ। गृहमंत्री अमित शाह अपने दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंच गये हैं। अमौसी एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत कई और मंत्री हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। अमित शाह का यह दौरा भाजपा के मिशन 2022 में यूपी(UP Election 2022) फतह करने के लिहाज से बेहद जरुरी माना जा रहा है। इस यूपी दौरे पर शाह मुख्यालय पर होने वाली बैठकों में मिशन-2022 के लिए पार्टी की रणनीति तय करने के साथ ही सियासी मंत्र भी देंगे। शाह सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने के अलावा पार्टी पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक बैठकें करेंगे। अमित शाह(Amit Shah) जब लखनऊ पहुंचे इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और कई वरिष्ठ नेेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग में ब्रजेश और मुकेश की जोड़ी ही तय करती है कौन होगा CMO? बजट के अनुसार मिलता है जिला
अमित शाह के यूपी दौरे के कार्यक्रम:-
1- एयरपोर्ट से वह सीधे डिफेंस एक्सपो मैदान सेक्टर-17 वृन्दावन योजना स्थित कार्यक्रम स्थल पर सुबह 11 बजे
पहुंचेंगे
2- दोपहर एक बजे गृहमंत्री इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करेंगे
3- अमित शाह पार्टी के एलईडी प्रचार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
4- अमित शाह पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही अवध क्षे़त्र के शक्ति केंद्र संयोजक/
प्रभारियों को संबोधित करेंगे