UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद से एक हैरान करने वाली वीडियो सामने आई है। यहां रोडवेज की बस बाढ़ के बीच फंस गई। दरअसल, बारिश के कारण कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ गया। इस दौरान यात्रियों से भरी बस उसमें फंस गई। इसकी सूचना पुलिस—प्रशासन को मिली तो उन्होंने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। किसी तरह से यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया है। बताया गया कि यह बस नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर जा रही थी। इस रोडवेज बस में बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे।
पढ़ें :- यूपी में DGP की नियुक्ति मामले पर संजय सिंह का तंज, कहा-अमित शाह और सीएम योगी चाहते हैं अपना-अपना डीजीपी लाना
बिजनौर में भागूवाला की कोटावाली नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है। यह नदी अपने पूरे उफान पर है। इस बीच नजीबाबाद से हरिद्वार जा रही रूपहडिया डिपो की बस नदी के तेज बहाव में फंस गई। बस में 40 यात्री मौजूद थे। नदी में बस फंसने के बाद यात्रियों चीख-पुकार मच गई। पानी के तेज बहाव के चलते प्रशासन को बचाव कार्य में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
किसी तरह से यात्रियों को पोकलेन के माध्यम से बाहर निकाला गया। अभी रोडवेज बस को बाहर निकालने का अभियान जारी है।
तेज बारिश होने से भागूवाला क्षेत्र की नदी का जलस्तर शनिवार को सुबह सात बजे बढ़ना शुरू हो गया। करीब नौ बजे रुपैड़िया डिपो की यात्रियों से भरी एक बस नदी रपटे के गुजर रही थी। नदी के तेज बहाव में रपटे के बीच जाकर यात्रियों से भरी बस दलदल में फंस गई।