UP News: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां पर बाइक सवार बदमाशों ने छात्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद हत्यारे मौके से तमंचा छोड़कर फरार हो गए। इस सनसनीखेज वारदात के बाद वहां पर हड़कंप मच गया।बदमाशों ने थाने से 200 मीटर की दूरी पर इस घटना को अंजाम दिया है। ये घटना एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोटरा तिराहे का है।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : जब 30 से 40 प्रतिशत चलेगा कमीशन का खेल,तो मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कैसे रुकेंगे हादसे?
बताया जा रहा है कि बीए की छात्रा रोशनी अहिरवार सोमवार को परीक्षा देने के लिए आई थी। परीक्षा देकर छात्रा वापस लौट रही थी। तभी बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और तमंचे से युवती के सिर पर गोली मार दी। गोली लगते ही युवती खून से लथपथ होकर वहां पर गिर गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
दिनदहाड़े वारदात से मचा हड़कंप
बता दें कि, छात्रा की दिनदहाड़े हत्या के बाद हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया। इस घटना के बाद इलाके का बाजार बंद हो गया और लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवकों ने जिस जगह घटना पर अंजाम दिया है वहां से थाना महज 200 मीटर की दूरी पर है।
सपा ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
छात्रा की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद समाजवादी पार्टी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है। सपा की तरफ से ट्वीट कर लिखा है कि, यूपी में दिनदहाड़े एक और हत्या! जालौन के एट में छात्रा की सरेआम दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त, अपराधियों के हौसले बुलंद। फेक एनकाउंटर वाली सरकार, असली अपराधियों पर कब कसेगी लगाम?