Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : यूपी में बीएसपी को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, मायावती ने इनको दी जिम्मेदारी

UP News : यूपी में बीएसपी को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, मायावती ने इनको दी जिम्मेदारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP News: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती ने विश्वनाथ पाल को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। यह जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। बता दें कि विश्वनाथ पाल अयोध्या मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी रहे हैं।

पढ़ें :- हिरनी के जैसे घूम रही हैं आतिशी...चुनाव में फिर बिगड़े भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बोल

मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि वर्तमान राजनीतिक हालात को मद्देनजर रखते हुए बीएसपी यूपी स्टेट संगठन में किए गए परिवर्तन के तहत विश्वनाथ पाल, मूल निवासी ज़िला अयोध्या को बीएसपी यूपी स्टेट का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मायावती ने आगे लिखा, ‘विश्वनाथ पाल, बीएसपी के पुराने, मिशनरी कर्मठ व वफादार कार्यकर्ता हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वे विशेषकर अति-पिछड़ी जातियों को बीएसपी से जोड़कर, पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में पूरे जी-जान से काम करके सफलता जरूर अर्जित करेंगे।’

पढ़ें :- Delhi Assembly Election 2025 : AAP ने सीटों पर बदले दो उम्मीदवार, इन चेहरों पर लगाया दांव

भीम राजभर को बिहार प्रदेश का कोआर्डिनेटर बनाया

मायावती ने अपने एक और ट्वीट में भीम राजभर को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि हालांकि इनसे पहले भीम राजभर ने भी बीएसपी यूपी के स्टेट अध्यक्ष के पद पर रहकर, पार्टी के लिए पूरी ईमानदारी व वफादारी से कार्य किया है, जिनकी पार्टी आभारी है तथा इनको अब पार्टी ने बिहार प्रदेश का कोआर्डिनेटर बना दिया है।

पढ़ें :- Birthday Special: मायावती को नया नाम देकर बदली किस्मत, यूपी की सियासत खूब चला उनका सिक्का, क्या आप जानते हैं उनका असली नाम?
Advertisement