Up News: आगमी निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बसपा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मायावती (Mayawati) ने कार्यकर्ताओं से तैयारियों में जुट जाने के लिए कह दिया है। इन सबके बीच बसपा सुप्रीमो ने मीडिया सेल को भंग कर दिया है। उन्होंने कहा कि, पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है। पार्टी के जो भी लोग मीडिया में बात रखते हैं तो वह निजी राय होगी।
पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे
बीएसपी द्वारा पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है। इस परिस्थिति में नए मीडिया सेल का गठन होने तक अब कोई पार्टी का प्रवक्ता नहीं है। अतः श्री धर्मवीर चौधरी सहित पार्टी के जो भी लोग मीडिया में अगर अपनी बात रखते हैं तो वह उनकी निजी राय होगी, पार्टी का अधिकृत वक्तव्य नहीं।
— Mayawati (@Mayawati) March 17, 2023
मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि, ‘बीएसपी द्वारा पार्टी के मीडिया सेल का पुनर्गठन प्रस्तावित है। इस परिस्थिति में नए मीडिया सेल का गठन होने तक अब कोई पार्टी का प्रवक्ता नहीं है। अतः श्री धर्मवीर चौधरी सहित पार्टी के जो भी लोग मीडिया में अगर अपनी बात रखते हैं तो वह उनकी निजी राय होगी, पार्टी का अधिकृत वक्तव्य नहीं।’