UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने विभिन्न विभागों में अधिकारी वर्ग में चयनित 496 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं ई-अधियाचन पोर्टल का उद्घाटन किया। साथ ही कहा कि, नव संवत्सर व चौत्र नवरात्र के अवसर पर आप सबको नियुक्ति पत्र प्राप्त होना आदिशक्ति मां भगवती की कृपा का सबसे अच्छा उदाहरण है। मैं आप सभी को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।
पढ़ें :- महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और भाजपा की नफ़रती राजनीति से मुक्ति के लिए PDA के पक्ष में करें सौ प्रतिशत मतदान : अखिलेश
मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि, विगत 6 वर्षों में यूपी सरकार ने प्रदेश में 5.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। यह भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई, किसी भी अभ्यर्थी के साथ भेदभाव नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि, आज उत्तर प्रदेश असीम संभावनाओं वाला प्रदेश है, यह अपनी असीम संभावनाएं देश व दुनिया के सामने प्रस्तुत कर रहा है। पहले कभी प्रदेश में हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे…लेकिन अब विगत 6 वर्षों में कोई दंगा नहीं हुआ। पहले प्रदेश में घर से बाहर जाने में बेटियां डरती थीं…लेकिन आज सुरक्षा का एक बेहतरीन माहौल है।
निष्पक्ष व पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत UPPSC द्वारा चयनित 496 अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र वितरण और 'ई-अधियाचन' पोर्टल के उद्घाटन कार्यक्रम में… https://t.co/aMwUxqUHXH
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 23, 2023
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा
इसके साथ ही मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि, यह वही राज्य है जहां विकास के कार्यों में माफिया हावी होते थे। नियुक्ति व तबादले की प्रक्रिया ताश के पत्तों की तरह फेंटी जाती थी। पहले कोई नहीं मानता था कि उत्तर प्रदेश कभी सुधरेगा लेकिन आज तस्वीर बदली है।