Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: सीएम योगी बोले-‘स्माइल परियोजना’ से जुड़कर 102 बच्चे एक नई लगन और परिश्रम के साथ आगे बढ़ रहे

UP News: सीएम योगी बोले-‘स्माइल परियोजना’ से जुड़कर 102 बच्चे एक नई लगन और परिश्रम के साथ आगे बढ़ रहे

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बुधवार को भिक्षावृत्ति से विमुक्त हुए बच्चों को ‘उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ के अंतर्गत स्वीकृति-पत्र एवं शैक्षणिक सामग्री वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, जनपद लखनऊ में आज 102 बच्चे ‘बाल सेवा योजना’ के साथ जुड़ रहे हैं, इस अवसर पर लखनऊ प्रशासन व ‘उम्मीद’ संस्था को हृदय से धन्यवाद देता हूं।

पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट

आज जिन 102 बच्चों का पुनर्वास किया गया है उनके मन में उत्साह, तमन्ना और जीवन में कुछ कर गुजरने का जज्बा है। उस जज्बे को प्लेटफॉर्म देने का कार्य प्रशासन ने किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, भिक्षावृत्ति में जो गिरोह संलिप्त हैं वह बच्चों को दिव्यांग बनाकर उनसे जबरन भिक्षावृत्ति करवाते हैं। इन गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई होती है। ऐसे गिराहों का पर्दाफाश एवं परिवारों के पुनर्वास के लिए देश में स्माइल परियोजना प्रारंभ हुई है।

पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

सीएम योगी (Cm yogi) ने भिक्षावृत्ति से विमुक्त हुए बच्चों को ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ (सामान्य) और स्माइल परियोजना के लाभार्थी बच्चों को अपने सरकारी आवास पर बुधवार को प्रमाण पत्र एवं शैक्षिक किट वितरित की। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भिक्षावृत्ति से विमुक्त हुए 102 बच्चों को यहां देखकर प्रसन्नता हो रही है। हमारी सरकार इन बच्चों को स्वयंसेवी संस्थाओं से जोड़कर इनके भविष्य को संवार रही है। गरीब से गरीब बच्चा पढ़ सके और अपने जीवन में कुछ अच्छा कर सके, इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद 2017 से सभी बच्चों को ड्रेस, बैग, पुस्तकें, स्वेटर, जूते और मोजे उपलब्ध करा रही है। आज प्रदेश के 1.91 करोड़ बच्चे इस सुविधा से लाभान्वित हो रहे हैं।

Advertisement