UP News: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि, CM योगी आदित्यनाथ और सुभसपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बीच मुलाकात हुई है।
पढ़ें :- यूपी स्वास्थ्य विभाग का 'दुलारा' बन गया है "भ्रष्टाचारी मुकेश श्रीवास्तव", अब श्रावास्ती में उजागर हुआ NRHM घोटाले के आरोपी का कारनामा
बीती देर रात वाराणसी के एक बंद कमरे में ये मुलाकात हुई है। हालांकि, इस मुलाकात को लेकर अभी अधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन चर्चा का बाजार गर्म है।इसके साथ ही अब लोकसभा चुनाव में BJP और सुभसपा के बीच गठबंधन की चर्चा शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि, CM योगी दित्यनाथ को बेटे अरुण राजभर की शादी में बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंच सके। उनके प्रतिनिधि के रूप में सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ओपी राजभर के घर गए और मुख्यमंत्री का बधाई संदेश दिया।
गुरुवार की देर रात मुख्यमंत्री वाराणसी आए तो पता चला कि सर्किट हाउस में ही ओपी राजभर भी बेटे अरुण राजभर के साथ रुके हैं। देर रात सामने आया की दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है। बता दें कि, ओपी राजभर की पूर्वांचल के गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ व बलिया में राजभर समाज के बीच अच्छी पैठ है। 16 विधानसभा क्षेत्रों में मजबूत पकड़ बताई जाती है। पिछले विधानसभा चुनाव में ही सपा से गठबंधन के बाद सुभासपा का प्रदर्शन अच्छा था, इसलिए सुभासपा को जोड़ने में भाजपा अपना फायदा देख रही है।