गाजियाबाद । यूपी (UP) में सावन महीने का असर बच्चों के स्कूलों पर भी पड़ने लगा है। एक ओर बारिश से बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत हो रही है। वहीं कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra)के चलते सड़कों पर लगातार बन रही अव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन (Ghaziabad District Administration) ने स्कूलों को लेकर रविवार को बड़ा फैसला जारी किया है। गाजियाबाद जिला प्रशासन (Ghaziabad District Administration) ने एक से लेकर 12वीं तक के स्कूलों को 12 से 16 जुलाई तक बंद रखने की घोषणा की है। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है।
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
बता दें कि मौसम विभाग (Weather Department) ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में इसे संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन (District Administration) ने स्कूलों की छुट्टी कर दी है। आदेश के मुताबिक, भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल 10 और 11 जुलाई को बंद रहेंगे। इसके अलावा कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) की वजह से 12 से 16 जुलाई तक स्कूलों की छुट्टी रहेगी। इस प्रकार से जिले में 10 से लेकर 16 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश रहेगा।
जिले में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जिलाधिकारी ने आम लोगों के लिए भी दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसमें कहा गया है कि लोग पुराने और जर्जर मकानों से सावधान रहें। जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। खुले सीवर और बिजली के तारों से बचकर रहें। पानी उबालकर पियें तथा वृक्षों और दीवारों के सहारे आश्रय न लें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें तथा जल निकायों से तुरंत बाहर निकल जाएं।