Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: गर्मी में महंगी बिजली का लगेगा करंट, यूपी पावर कॉरपोरेशन ने शुरू की तैयारी!

UP News: गर्मी में महंगी बिजली का लगेगा करंट, यूपी पावर कॉरपोरेशन ने शुरू की तैयारी!

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: गर्मी के मौसम करीब आते ही बिजली की खपत भी बढ़ जाएगी। बिजली की खपत को देखते हुए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (UP Power Corporation) ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत कॉरपोरेशन निजी कंपनियों सेब 11 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदेगा। बताया जा रहा है कि इसके लिए टेंडर भी जारी हो गया है।

पढ़ें :- महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-भाजपावाले तो कहीं खाने-कमाने या चुनाव के जोड़-जुगाड़ में लगे होंगे

ऐसे में महंगी बिजली खरीदने का असर उपभोक्ताओं पर भी पड़ेगा। उधर, उपभोक्ता परिषद ने महंगी दर पर बिजली खरीदने की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। गर्मी के सीजन में ज्यादा मांग को देखते हुए सभी राज्य अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था करते हैं। दो साल पहले दीर्घ कालीन योजना में आठ रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदी गई।

पिछले साल अप्रैल से सितंबर के बीच करीब 26,537 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ी। चूंकि प्रदेश में करीब 26 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन की व्यवस्था है, ऐसे में निजी कंपनियों से अतिरिक्त बिजली खरीदने की जरूरत नहीं पड़ी।

वहीं इस वर्ष गर्मी के सीजन में करीब 28,000 मेगावाट से ऊपर मांग पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में पावर कॉर्पोरेशन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए कॉर्पोरेशन करीब 11 रुपये की दर से बिजली खरीद रहा है। दीप पोर्टल के माध्यम से अप्रैल से सितंबर तक के लिए तीन कंपनियों को टेंडर जारी किए गए हैं।

 

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

 

 

Advertisement