Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : महिला सिपाही ने LIU एसीपी और इंस्पेक्टर पर लगाया सनसनीखेज आरोप, बोली-प्रताड़ना से तंग आ गई हूं…कर लूंगी खुदकुशी

UP News : महिला सिपाही ने LIU एसीपी और इंस्पेक्टर पर लगाया सनसनीखेज आरोप, बोली-प्रताड़ना से तंग आ गई हूं…कर लूंगी खुदकुशी

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट (Lucknow Commissionerate) के लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (LIU) में तैनात मुख्य आरक्षी अभिलाषा सिंह (Head Constable Abhilasha Singh) ने एसीपी एलआईयू अवधेश चौधरी (ACP LIU Awadhesh Chowdhary) व इंस्पेक्टर जावेद अख्तर (Inspector Javed Akhtar) पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो मंगलवार देर शाम जारी कर आत्महत्या करने की बात कही है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

पुलिस कमिश्नर ने एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह (ADCP Middle Manisha Singh) को मामले की जांच सौंपी है। वहीं, एसीपी ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है। तालकटोरा निवासी अभिलाषा सिंह (Abhilasha Singh)ने पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर (Police Commissioner SB Shirdkar) को पत्र लिखा है। इसमें आरोप लगाया कि एलआईयू (LIU) के अधिकारी उसे परेशान कर रहे हैं। इसकी शिकायत लेकर दो बार कमिश्नर कार्यालय में भी गई, पर उसे पेश नहीं किया गया।

आरोप है कि एलआईयू (LIU) के एसीपी और कुछ कर्मचारी उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ना दे रहे हैं। विंग में तैनात निरीक्षक जावेद अख्तर अक्सर उस पर गलत टिप्पणी करते हैं। इसकी शिकायत एसीपी से की तो उन्होंने दरवाजे से ही भगा दिया। अभिलाषा का आरोप है कि वह फील्ड में तैनात थी, लेकिन एसीपी व निरीक्षक ने साजिश रचकर उसे कार्यालय में अटैच कर दिया। सुबह दस से शाम पांच बजे तक बिना किसी काम के बैठाए रखते हैं। अपने बच्चे की तीमारदारी के लिए एसीपी के पास तीन दिन के अवकाश का आवेदन लेकर गई। आरोप है कि आवेदन पत्र को एसीपी ने बिना देखे फेंक दिया और भगा दिया।

प्रताड़ना से तंग हो गई हूं, कर लूंगी खुदकुशी

अभिलाषा ने मंगलवार शाम को एक वीडियो बनाया, जिसे अपने परिजनों व कुछ परिचितों को भेजा। वीडियो में रोते हुए एलआईयू (LIU)  के अधिकारियों की प्रताड़ना की कहानी बयां की। कहा कि तंग आकर खुदकुशी कर लूंगी। मामले की जानकारी पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर (Police Commissioner SB Shirdkar)  को बुधवार को हुई। एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह (ADCP Middle Manisha Singh)  को जांच सौंपी गई है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
Advertisement