बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा टिकैतगंज में बर्तन व्यापारी के घर करोड़ों की डकैती का मामला सामने आया है। हथियारों से लैस बदमाशों ने बर्तन व्यापारी के पूरे परिवार को पहले बंधक बनाया। फिर पूरे घर में लूटपाट की।
पढ़ें :- Agra News : एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट सुरक्षित
बदमाशों ने पांच-छह बोरों में सोना-चांदी, कैश और बाकी सामान भरकर ले गये। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले एक डकैत बर्तन लेने के बहाने दुकान में घुसा थे। इसके बाद उसके बाकी के बदमाश साथी भी घूस गए। इसके बाद बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया।
बाराबंकी में हथियारों से लैस बदमाशों ने व्यापारी को बंधक बनाकर की करोड़ों की डकैती pic.twitter.com/RZCVUoJyzz
— princy sahu (@princysahujst7) December 19, 2023
पढ़ें :- UP By-Elections 2024: यूपी उपचुनाव की तारीख बदली, अब 13 नवंबर नहीं इस दिन होगी वोटिंग, पर्दाफाश की खबर पर लगी मुहर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बदमाशों द्वारा डकैती करने के बाद पांचों बदमाश इनोवा गाड़ी से फरार हो गए। तब पीड़िता कारोबारी ने पड़ोसियों को सूचना दी, तब जाकर पड़ोसियों ने परिवार को बंधन मुक्त किया।
बाराबंकी में हथियारों से लैस बदमाशों ने व्यापारी को बंधक बनाकर की करोड़ों की डकैती pic.twitter.com/NIpWQADYje
— princy sahu (@princysahujst7) December 19, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बर्तन व्यापारी सोने चांदी को गिरवी रखकर ब्याज पर पैसे देता था। बर्तन व्यापारी शिव कुमार निगम ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गए है। साथ ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।