Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: लाल बिहारी यादव विधान परिषद में बने नेता प्रतिपक्ष, उप नेता बने जासमीर अंसारी

UP News: लाल बिहारी यादव विधान परिषद में बने नेता प्रतिपक्ष, उप नेता बने जासमीर अंसारी

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने यूपी विधान परिषद में लाल बिहारी यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाने का एलान किया है, जबकि मो. जासमीर अंसारी को उपनेता बनाया है। इसके साथ ही किरनपाल कश्यप को मुख्य सचेतक और आशुतोष सिन्हा को विधान परिषद का सचेतक बनाया है।

पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य

बता दें कि, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं में लाल बिहारी यादव की ​गिनती होती है। इससे पहले लाल बिहार यादव विधान परिषद में सपा दल के नेता भी रहे हैं। हालांकि, अभी तक सपा के पास संख्या कम थी लेकिन पांच मई को हुए 13 सीटों के रिक्त चुनाव में सपा को तीन सीटें मिलीं।

वहीं, अब विधान परिषद में उनकी संख्या 10 पहुंच गई है। जो नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए आवश्यक सदस्य संख्या के बराबर है। उच्च सदन में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा पाने के लिए लाल बिहारी यादव कोर्ट भी जा चुके हैं इसलिए पार्टी ने यह जिम्मेदारी उन्हें को ही देने का फैसला किया है।

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव
Advertisement