लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने यूपी विधान परिषद में लाल बिहारी यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाने का एलान किया है, जबकि मो. जासमीर अंसारी को उपनेता बनाया है। इसके साथ ही किरनपाल कश्यप को मुख्य सचेतक और आशुतोष सिन्हा को विधान परिषद का सचेतक बनाया है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
बता दें कि, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेताओं में लाल बिहारी यादव की गिनती होती है। इससे पहले लाल बिहार यादव विधान परिषद में सपा दल के नेता भी रहे हैं। हालांकि, अभी तक सपा के पास संख्या कम थी लेकिन पांच मई को हुए 13 सीटों के रिक्त चुनाव में सपा को तीन सीटें मिलीं।
वहीं, अब विधान परिषद में उनकी संख्या 10 पहुंच गई है। जो नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए आवश्यक सदस्य संख्या के बराबर है। उच्च सदन में नेता प्रतिपक्ष का दर्जा पाने के लिए लाल बिहारी यादव कोर्ट भी जा चुके हैं इसलिए पार्टी ने यह जिम्मेदारी उन्हें को ही देने का फैसला किया है।