UP News: बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) शुक्रवार को वाराणसी के एक होटल में रूके हुए थे। आरोप है कि उनकी गैरमौजूदगी में कमरे से सामान निकालकर रिसेप्शन काउंटर पर रख दिया गया। इसको लेकर तेज प्रताप यादव ने नाराजगी जताई है। इस मामले में तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के निजी सहायक ने सिगरा थाने में तहरीर देकर होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : जब 30 से 40 प्रतिशत चलेगा कमीशन का खेल,तो मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कैसे रुकेंगे हादसे?
मीडिया रिपोर्ट की माने तो बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) शुक्रवार को कैंट रोडवेज स्थित एक होटल में कमरा नंबर 205 में रूके हुए थे। कमरा नंबर 206 में उनके निजी सहायक और सुरक्षा कर्मी ठहरे थे। मंत्री तेज प्रताप यादव दर्शन-पूजन और गंगा में नौकायन कर होटल वापस लौटे तो उनका सामान रिसेप्शन काउंटर पर रखा हुआ मिला।
उनके निजी सहायक और सुरक्षा कर्मियों का कमरा भी खाली करा दिया गया था। मंत्री की गैरमौजूदगी में उनका कमरा खाली करने को लेकर अब होटल प्रबंधक चौतरफा घिर गया है। मंत्री के निजी सचिव ने होटल के महाप्रबंधक और अन्य स्टाफ पर कार्रवाई की जाए। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।