लखनऊ। भारत में हर साल एक लाख से ज्यादा लोगों की सड़क हादसों (Road Accidents) में मौत होती है। इस चिंताजनक आंकड़े के देखते हुए सरकार की ओर से लोगों को जागरूक करने के विभिन्न अभियान चलाये जा रहे हैं। जिसमें लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां दी जाती रही हैं। इसी कड़ी में यूपी के परिवहन विभाग की एक नई पहल शुरू की जा रही है। जिसके तहत प्रदेश के सभी दपहिया और चार पहिया वाहन शोरूम (Vehicle Showroom) में रोड सेफ्टी कॉर्नर (Road Safety Corner) बनाने का फैसला किया गया है।
पढ़ें :- UP News : महाकुंभ जा रहे कांग्रेस विधायक की कार को ट्रक ने कुचला, पत्नी-बेटी समेत आठ लोग घायल, दो की हालत गंभीर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी की योगी सरकार ने सभी दपहिया और चार पहिया वाहन शोरूम मालिकों (Vehicle Showroom Owners) को निर्देश दिया है कि शोरूम में उपलब्धता के अनुसार अच्छी स्थान का चुनाव करें और वहां अनिवार्य रूप से रोड सेफ्टी कॉर्नर (Road Safety Corner) बनाएं। जिसमें ग्राहकों को सड़क सुरक्षा (Road Safety) के रोचक और ज्ञानवर्धक तथ्य क्रिएटिव पोस्टर (Creative Poster), बैनर (Banner), फ्लैक्स (Flax), साइन बोर्ड (Sign Board), कट आउट (Cut Out) और मैसकार्ड (Mascard) के जरिये दिखाए जाएं। सरकार की मंशा है कि लोग अगर रोड सेफ्टी से जुड़ीं बातों पर गौर करेंगे तो वह किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान से बच सकेंगे।
इस बार में जानकारी साझा करते हुए प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) में कमी लाने के लिए लोगों को सड़क सुरक्षा (Road Safety) के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है। वाहन खरीदने वालों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सभी दोपहिया और चार पहिया वाहन शोरूम (Vehicle Showroom Owners) में रोड सेफ्टी कार्नर (Road Safety Corner) बनाने के लिए कहा गया है।