Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: यूपी की जेलों में स्मार्ट वाच और स्मार्ट बैंड पर लगा प्रतिबंध, जारी हुआ आदेश

UP News: यूपी की जेलों में स्मार्ट वाच और स्मार्ट बैंड पर लगा प्रतिबंध, जारी हुआ आदेश

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की जेलों में अब स्मार्ट वॉच और स्मार्ट बैंड पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। मोबाइल की तरह स्मार्ट वॉच और स्मार्ट बैंड के इस्तेमाल की आशंका को देखते हुए ये कदम उठाया गया है। डीजी जेल आनंद कुमार की तरफ से शुक्रवार को इसको लेकर आदेश जारी किया गया है।

पढ़ें :- UP by-election: सपा ने लगाया गंभीर आरोप, कहा-कटेहरी विधानसभा में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मतदाताओं को धमका रही पुलिस

बताया जा रहा है कि, जेल मुख्यालय के संज्ञान में आया है कि, जेल अधिकारी एवं कर्मचारी सामान्य मैनुअल घड़ी की जगह स्मार्ट वाच और स्मार्ट बैंड का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये डिवाइस मोबाइल से जुड़ने के बाद उसकी तरह काम करने लगते हैं।

इसलिए इनका मोबाइल की तरह इस्तेमाल किए जाने की संभावना रहती है। इसी वजह से ऐसे डिवाइस को जेल के भीतर ले जाने और इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। डीजी जेल ने समस्त डीआईजी कारागार को आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा है।

पढ़ें :- चुनाव आयोग से मिला आश्वासन, प्रशासन व पुलिस के बेईमान अधिकारी बख़्शे नहीं जाएंगे : अखिलेश यादव
Advertisement