UP News: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सपा नेता के विवादित बयान के चलते अखिल भारत हिंदू महासभा के लोगों ने उनके खिलाफ हजरतगंज कोतवाली थाने में तहरीर दी है। इस दौरान थाने के बाहर लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ नारेबाजी भी की।
पढ़ें :- समाजवादी पार्टी की बौखलाहट और हताशा उपचुनाव में साफ दिख रही : केशव मौर्य
मंगलवार अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी अपने समर्थकों के साथ हजरतगंज कोतवाली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के दिए गए विवादित बयान को लेकर तहरीर दी। उन लोगों का कहना है कि, स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर सनातन धर्म का अपमान, हिंदू देवी-देवताओं, रामचरित मानस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की।
उन लोगों का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है। महासभा के लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर तहरीर दी। वहीं, इस मामले में पुलिस तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, हिंदू महासभा के लोगों ने थाने के बाहर नारेबाजी की और स्वामी प्रसाद को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की।