Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: रामपुर में दर्दनाक हादसा, पानी भरे गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की मौत

UP News: रामपुर में दर्दनाक हादसा, पानी भरे गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की मौत

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: उत्तर प्रदेश के रामपुर के शाहबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां के गहनी गांव में ईंट भट्ठे के गड्ढे में पांच बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि ये बच्चे पानी में नहाने के लिए उतरे थे तभी ये हादसा हुआ। सभी बच्चों की उम्र 10 से 12 साल के बीच थी। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

पढ़ें :- सीएम योगी ने प्रयागराज में आकाशवाणी के एफएम, रेडियो चैनल का किया शुभारंभ, कहा-महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं बल्कि सनातन का गौरव

जानकारी के अनुसार, ढकिया चौकी क्षेत्र के गहनी गांव स्थित ढकिया निवासी शरीफ का ईंटो का भट्ठा है। भट्टे के निकट भट्ठा संचालक लगभग पंद्रह फिट गहरा मिट्टी के लिए गड्ढा खोदकर रखे था। बारिश के कारण इसमें पानी भर गया था। बताया जा रहा रहा है कि बुधवार दोपहर सभी बच्चे पानी भरे गड्ढे में नहाने के लिए उतरे थे। सभी लोग खेलते हुए गहरे पानी पहुंच गए जहां पर उन्होंने डुबकी लगने लगे। पांचों बच्चों को डूबता हुआ देखकर आदिल और राम सिंह शोर मचाते हुए भट्टे पर पहुंचे भट्टे पर मौजूद चौकीदार भगवानदास, नरेश और अतरपाल मौके पर पहुंचे।

मौके पर पहुंचकर डूबे हुए बच्चों को निकाला गया और तुरंत निजी वाहन के माध्यम से उन्हें शाहबाद पीएसी भेजा गया। सीएचसी में चिकित्सकों ने पांचों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद क्षेत्र भर में गम का माहौल है और मौके पर भीड़ है। सूचना के बाद एसडीम सुनील कुमार पहुंच गए। बाद में एडीएम हेम सिंह भी पहुंच गए।

Advertisement