UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना हुई। यहां के पिशाचमोचन क्षेत्र के रामाकांत कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट के हेरिटेल पोल में उतरे करंट से दो सगे भाइयों की जान चली गयी। इस दर्दनाक हादसे से हर कोई सहम गया। स्थानीय लोग और मृतकों के परिजन बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने किसी तरह से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शवों को पोस्टमार्मट के लिए भिजवाया।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
बिहार के छोटे साहनी और अनिल साहनी अपने परिवार के साथ रमाकांत कॉलोनी में रहते थे। बताया जा रहा है कि दोनों ठेला लगाने का काम करते थे। गुरुवार दोपहर बाद घर के सामने गली में स्थित स्ट्रीट लाइट के हेरिटेज पोल में उतरे करंट की चपेट में छोटे साहनी आ गया। उसको करंट की चपेट में देख बड़े भाई ने बचाने की कोशिश की। इस दौरान वो भी करंट की चपेट में आ गया। दर्दनाक हादसा देखकर हर कोई सहम गया।
किसी ने फोन कर बिजली आपूर्ति बंद कराई। तब तक देर हो चुकी थी। गंभीर रूप से झुलसे दोनों भाइयों की मौत हो चुकी थी। हादसे के गवाह रहे लोग कांप उठे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सगे भाइयों की एक साथ मौत ने परिवार को नहीं बल्कि पूरे मोहल्ले को गमगीन कर दिया है।