Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: बाराबंकी में तीन मंजिला इमारत गिरने से दो की मौत, कई लोग मलबे में फंसे, रेसक्यू ऑपरेशन जारी

UP News: बाराबंकी में तीन मंजिला इमारत गिरने से दो की मौत, कई लोग मलबे में फंसे, रेसक्यू ऑपरेशन जारी

By Abhimanyu 
Updated Date

Building collapsed in Barabanki: बाराबंकी (Barabanki) के फतेहपुर कस्बे में सोमवार तड़के 3 बजे एक तीन मंजिला इमारत ढहने से लोगों की मौत हो गयी। हादसे के समय इमारत के अंदर और उसके आस-पास 12 लोग सो रहे थे। वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगो की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू किया।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

जानकारी के मुताबिक, फतेहपुर कस्बे में नगर पंचायत कार्यालय के सामने मोहल्ला काजीपुर वार्ड 2 में हाशिम का तीन मंजिला मकान था, जो सोमवार तड़के 3 बजे ढह गया। हादसे के बाद एसपी दिनेश कुमार सिंह, सीडीओ एकता सिंह, एडीएम अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) में 12 लोगों को मलबे से निकाला गया और जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। हादसे में हाशिम की पुत्री रोशनी (22) और हकीमुद्दीन (25) पुत्र इस्लामुद्दीन (पड़ोसी) की मौत हो गई।

वहीं, इमारत के मलबे में अभी भी तीन और लोगो के फंसे होने की आशंका है, जिसके चलते एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है। करीब दो घंटे चले रेसक्यू ऑपरेशन में मलबे में दब लोगों को बाहर निकाला गया। अन्य गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। अभी दो और लोगो के मलबे में फंसे होने की आशंका है, बचाव अभियान जारी है।

हादसे में हाशिम की पत्नी शकीला (55), पुत्री जैनब (10) , महक (12), पुत्र समीर (18), सलमान (25), सुलतान (28), जफरुल हसन (35) पुत्र इस्लामुद्दीन और उसकी मां उम्मे कुलसुम (60) को गंभीर चोटें आई। हाशिम के पड़ोसी इस्लामुद्दीन का परिवार घर के बाहर सो रहा था और इमारत ढहने के दौरान मलबे की चपेट में आकर घायल हो गया।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव
Advertisement