UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां के आजाद रोड स्थित माधव सिनेमा हॉल की पुरानी बिल्डिंग की दीवार तोड़ने के दौरान छज्जे समेत दीवार भरभराकर गिर गई, जिसके मलवे के नीचे नौ मजदूर दब गए। इस हादसे के बाद वहां पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने आनन-फानन में रेस्क्यू शुरू किया। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। डीएम, एसपी समय तो आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल जेसीबी के द्वारा मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।
पढ़ें :- सीएम योगी ने प्रयागराज में आकाशवाणी के एफएम, रेडियो चैनल का किया शुभारंभ, कहा-महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं बल्कि सनातन का गौरव
बताया जा रहा है कि, अमरोहा नगर के रहने वाले कमलेश चंद अग्रवाल का आजाद रोड पर माधव सिनेमा हॉल है। पिछले तीन महीनों से सिनेमा हॉल की पुरानी बिल्डिंग को तोड़ने का काम किया जा रहा था। इसके साथ ही नया निर्माण भी किया जा रहा था। इसका ठेका जहीर नाम के ठेकेदार को दिया गया था। रविवार सुबह दीवार तोड़ने का काम मजदूर कर रहे थे। इसी दौरान छज्जा और दीवार भरभरा कर नीचे गिर गया।
इस दौरान वहां पर काम कर रहे मजूदर मलवे में दब गए। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गयी। वहीं, सात मजदूरों को किसी तरह से बाहर निकाला गया, जो गंभीर रूप से चोटि हो गए थे, जबकि दो मजबूरों की मलवे में दबने से जान चली गयी। डीएम राजेश कुमार त्यागी, एसपी आदित्य लांगहे, एसडीएम प्रतिभा सिंह, सीएफओ अनिल कुमार समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और पूरी घटना का जायजा लिया।