UP News: माफिया अतीक अहमद (Atik Ahmed) की पत्नी शाइस्ता की पुलिस लगातार तलाश कर रही है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद से शाइस्ता लगातार फरार चल रही है। शाइस्ता के ऊपर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया लेकिन उसका पता नहीं चल सका। अब खबर आ रही है कि जल्द ही माफिया की पत्नी सरेंडर कर सकती है।
पढ़ें :- ईडी से लेकर विजिलेंस तक की जांच में घिरे मुकेश श्रीवास्तव के शिकंजे में यूपी का स्वास्थ्य महकमा?
बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड में शामिल माफिया अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया था। इसके बाद 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गयी थी। बेटे के एनकाउंटर और पति की हत्या के बाद भी शाइस्ता सामने नहीं आई। हालांकि, अब उसके जल्द ही सरेंडर करने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।
गुड्डू मुस्लिम के करीबी पहुंची पुलिस
बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम के करीब पुलिस पहुंच गयी है। वो लगातार अपनी लोकेशन को बदल रहा है। पुलिस की टीमें लगातार उसका पीछा कर रही हैं। गुड्डू मुस्लिम पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है।