Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News : योगी के मंत्री नंदी हुए बागी, बोले- पार्टी में मेरे खिलाफ रची जा रही है साजिश, सरकार पर ही उठा दिए सवाल

UP News : योगी के मंत्री नंदी हुए बागी, बोले- पार्टी में मेरे खिलाफ रची जा रही है साजिश, सरकार पर ही उठा दिए सवाल

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP News : यूपी निकाय चुनाव 2023 (UP Nikay Chunav 2023) को लेकर इन दिनों सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) में घमासान मच हुआ है। योगी सरकार (Yogi Government) में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Cabinet Minister Nand Gopal Gupta Nandi) ने सरकार और पार्टी के खिलाफ बागी रूख अख्तियार कर लिया है। इसके पीछे बड़ी वजह है सपा नेता रईस चंद्र शुक्ला (SP leader Rais Chandra Shukla) की पार्टी में एंट्री बताई जा रही है। बता दें कि बीते शनिवार को पूरे तामझाम के साथ शुक्ला को भगवा परिवार में शामिल कराया गया था। जो कि नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Nand Gopal Gupta Nandi) को पार्टी का फैसला रास नहीं आया।

पढ़ें :- ईडी से लेकर विजिलेंस तक की जांच में घिरे मुकेश श्रीवास्तव के शिकंजे में यूपी का स्वास्थ्य महकमा?

योगी कैबिनेट औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी (Yogi Cabinet Industrial Development Minister Nand Gopal Nandi) ने इस फैसले पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक होने के बावजूद उनसे इस मामले को लेकर चर्चा तक नहीं की गई। जिस व्यक्ति ने मेरे खिलाफ चुनाव लड़ा था, उसे पार्टी में शामिल करा लिया गया। ये बहुत ही गलत है। नंदी ने कहा कि पार्टी में मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है।

नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) यहीं नहीं रुके आगे कहा कि कुछ लोग पार्टी को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाना चाहते हैं। वे अपनी हठधर्मिता से पार्टी को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। उनके इस मनमाने रवैये की घोर निंदा करता हूं। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। बता दें कि इससे पहले भी औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी (Industrial Development Minister Nand Gopal Nandi)अपनी ही सरकार के फैसले पर भी सवाल उठा चुके हैं। बीते दिनों उनके विभाग में संविदा पर हुई नियुक्तियों को लेकर उन्होंने प्रश्न उठाए थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में उनकी तरफ से कोई बड़ा खुलासा हो सकता है? वहीं, बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व भी उनके बागी तेवर को लेकर क्या रूख अपनाता है, ये भी देखनी वाली बात होगी?

अतीक की पत्नी शाइस्ता का नंदी पर लगा चुकी हैं गंभीर आरोप

नंद गोपाल गुप्ता नंदी (Industrial Development Minister Nand Gopal Nandi) ने टिकटों के एलान से ऐन पहले तक लखनऊ से लेकर दिल्ली दरबार तक अपनी पत्नी के टिकट के लिए पूरा जोर लगा दिया था। मगर फिर भी उन्हें सफलता नहीं मिली। जिसे लेकर वो बेहद नाराज बताए जा रहे हैं। बता दें कि उनकी पत्नी को टिकट न मिलने की बड़ी वजह माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के साथ उनकी पुरानी नजदीकी को भी माना जा रहा है। पिछले दिनों फरार चल रही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मंत्री नंदी पर उनका पैसा हड़पने का आरोप लगाया था। अतीक के साथ नंदी की कई तस्वीरें भी वायरल हुई थीं। जिसके बाद से ही प्रयागराज मेयर के तौर पर उनकी पत्नी की दावेदारी हल्की पड़ गई। बीजेपी ने इस बार उनका टिकट काटकर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी (Umesh Chandra Ganesh Kesarwani) को मैदान में उतारा है।

पढ़ें :- श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य किशोर कुणाल के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुःख
Advertisement