Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: ​मेरठ में युवक की गोली मारकर हत्या, हाल में ही जमानत पर छूटकर आया था बाहर

UP News: ​मेरठ में युवक की गोली मारकर हत्या, हाल में ही जमानत पर छूटकर आया था बाहर

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: मेरठ के लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र में शनिवार शाम सनसनीखेज वारदात हुई। यहां के गौरक्षक होने का दावा करने वाले आसिफ भारती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। खून से लथपथ आसिफ को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। वारदात के बाद से इलाके में तनाव है।

पढ़ें :- Lucknow News: मृत्युंजय गैस पर मनाया गया ग्राहक दिवस, संचालक ने बताए सुरक्षा के उपाय

बताया जा रहा है कि, आसिफ अपनी स्कूटी से कहीं जा रहा था। तभी बाइक से आए बदमाशों ने आसिफ पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगने से आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया गया कि आसिफ एक माह पहले ही हत्या के मामले में जेल से छूट कर आया था, उसको दो युवकों के द्वारा गोली मारी गई है। मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है। पुलिस के अनुसार पुरानी रंजिश में गोली मारी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisement