UP Nikay Chunav 2023 : प्रतापगढ़ की कुंडा नगर पंचायत सीट पर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैया की पार्टी जनसत्तादल लोकतांत्रिक ने जीत दर्ज की है। जनसत्ता दल की ऊषा त्रिपाठी ने सपा की सीमा यादव को लंबे अंतर से पराजत कर कुंडा की प्रतिष्ठापरक सीट पर कब्जा जमा लिया। ऊषा त्रिपाठी पत्नी शिव कुमार त्रिपाठी को 7994 वोट मिले, जबकि सपा की सीमा यादव को 4957 मत प्राप्त हुए। ऊषा ने सीमा को 3037 मतों से पराजित किया। भाजपा प्रत्याशी को 1575 वोट मिले। कुंडा नगर पंचायत की सीट राजाभैया की प्रतिष्ठा से जुड़ गई थी। राजाभैया ने भी कई मुहल्ले में जाकर अपनी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगा।
पढ़ें :- धनंजय सिंह ने भाजपा को समर्थन देने का किया एलान तो राजा भैया ने समर्थकों से कह दी ये बड़ी बात
नगर पंचायत कुंडा से जनसत्ता दल की श्रीमती उषा त्रिपाठी अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की सीमा यादव पत्नी गुलशन यादव को 2802 मतों से हराकर विजयी घोषित हुई… @Raghuraj_Bhadri @News18UP @AbpGanga @Republic_Bharat pic.twitter.com/yC0Jd1QMsk
— Jansatta Dal Loktantrik (@JSDL_Official) May 13, 2023
डेरवा नगर पंचायत से जनसत्ता दल के कुंवर पटेल ने जीत दर्ज की। नगर पंचायत रामगंज से भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह लगभग 798 मतों से विजयी हुए। हीरागंज से बीजेपी प्रत्याशी सुरेखा देवी ने जीत दर्ज की है। प्रतापगढ़ गड़वारा नगर पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार शोलू सिंह की मां सीमा सिंह ने जीत दर्ज की है।
पढ़ें :- Rajya Sabha Elections: राज्यसभा चुनाव से पहले राजा भैया ने खोले अपने पत्ते, कहा-मेरा वोट भाजपा के साथ
राजा भैया ने प्रचार में झोंकी थी पूरी ताकत
राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल तीन नगर पंचायत में चुनाव लड़ी। जबकि मानिकपुर नगर पंचायत में उम्मीदवार नहीं उतारा। तीन नगर पंचायत में राजा भैया समेत 2 विधायक, एक पूर्व सांसद, एक एमएलसी, जिलापंचायत अध्यक्ष और चार ब्लॉक प्रमुख ने पूरी ताकत झोंक दी। हालांकि, राजा भैया का पूरा फोकस कुंडा नगर पंचायत पर रहा। पिछले चुनाव में यहां से गुलशन यादव की पत्नी सीमा ने राजा भैया के उम्मीदवार को हराया था।