रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले में पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों अजब-गजब चुनावी प्रचार का तरीका अजमा रहे हैं। यहां पर कुत्तों के शरीर पर प्रत्याशी का पोस्टर लगाकर गांवों में छोड़ दिया गया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो लोगों में चर्चा का विषय बन गई हैं। इस मामले में लोगों में चर्चा है कि ये किसी की शरारत है या प्रचार का नया तरीका है?
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
रायबरेली में 15 अप्रैल को प्रथम चरण में पंचायत चुनाव होना है। चुनाव प्रचार अपने चरम पर है। जिला पंचायत, बीडीसी, ग्राम प्रधान जनता के दरबार में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं। इन सबके साथ चुनाव प्रचार करने वाले लोगों का कारवां निकल रहा है। इसी बीच रायबरेली के टिकरा गांव से आवारा कुत्तों की चुनाव में प्रचार-प्रसार करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों ने इसकी निंदा की है।
दरअसल सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिसमें आवारा कुत्तों के शरीर पर बीडीसी, प्रधान और जिला पंचायत प्रत्याशियों का स्टीकर लगा दिया। किसी ग्रामीण ने इसकी तस्वीर खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। सोशल मीडिया पर जनता अपनी–अपनी राय जाहिर कर रही हैं। कोई मजाक में ले रहा है तो कोई इसकी निंदा कर रहा है। बता दें मौजूदा समय में ग्रामीण इलाकों में दुकानों पर, चौराहों पर, घरों में दिन रात गुणा भाग इसी का किया जा रहा है कि आखिर गांव का नेतृत्व कौन करेगा?