UPPRPB Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी दिनांक कल यानी 31 जनवरी है. जो भी कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे यूपी पुलिस के ऑफिशियल पोर्टल uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
पढ़ें :- HAL Recruitment: सीनियर मेडिकल ऑफिसर और मेडिकल ऑफिसर के पदों पर HAL ने निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
इसके साथ ही कैंडिडेट्स 1 फरवरी तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं तथा आवेदन में सुधार भी कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 921 पदों पर बहाली की जाने वाली है. यदि आप भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
पदों का विवरण
- यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय): 268 पद
- यूपी पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क कैडर): 204 पद
- यूपी पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (क्लर्क): 449 पद
- कुल रिक्तियां: 921
आवश्यक योग्यता
- एसआई (गोपनीय) – कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होने के साथ टाइपिंग और स्टेनो का भी नॉलेज होना चाहिए. साथ ही कंप्यूटर कोर्स भी किया हुआ होना चाहिए.
- एसआई (क्लर्क) – जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें ग्रेजुएट होने के साथ टाइपिंग का भी ज्ञान होना चाहिए. साथ ही कंप्यूटर कोर्स भी किया हुआ होना चाहिए.
- एसआई (अकाउंट्स) – कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय से बी.कॉम की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर कोर्स किया हुआ होना चाहिए.
आयु सीमा
यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को कम से कम 21 वर्ष और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
UP Police Recruitment 2024 के लिए नोटिफिकेशन
वेतनमान
कैंडिडेट्स जिनका चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर लेवल-5 के तहत 9300 रुपये से 34800 रुपये दिए जाएंगे.