UP Rain Alert : मौसम विभाग (Meteorological Department) ने यूपी के 40 जिलों में 1 घंटे बाद बारिश होने की संभावना जताई है। कुछ जगहों पर आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की से भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने कुछ जिलों में आकाशीय बिजली और भीषण आंधी आने की भी संभावना जताई है।
पढ़ें :- Cyclone Storm Dana : चक्रवाती तूफान ‘डाना’ की वजह से पश्चिम बंगाल, ओडिशा व यूपी में 23-25 अक्टूबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट
पूर्वांचल के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश होने से उमस भरी गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। कई जिलों में बारिश रुक रुक कर हो रही है। हालांकि बारिश ने लोगों को बहुत हद तक गर्मी से राहत दिलाई है। बारिश के कारण टेंप्रेचर में भी गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को गोंडा सहित आसपास के जिलों में तेज धूप निकलने से एक बार फिर उमस भरी गर्मी लोगों को सताने लगी। इसी बीच दोपहर बाद मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई है। यूपी के 40 जिलों में 1 घंटे बाद हल्की से भारी बारिश हो सकती है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान मंगलवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
इन जिलों में 1 घंटे बाद यूपी के 40 जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना
अंबेडकरनगर, अयोध्या, संत कबीर नगर, गोरखपुर, बस्ती, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, बाराबंकी, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बहराइच और गोंडा सहित 40 जिलों में हल्की से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
पढ़ें :- दिल्ली में सर्दी की दस्तक! मिनिमम टेंपरेचर 16 डिग्री तक पहुंचा,जानें अगले हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?
16 और 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के मुताबिक अगले दो दिनों में यानि 16 और 17 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो बुधवार और गुरुवार को शाहजहांपुर, बिजनौर, शामिली, मेरठ, संभल, बदायूं,बरेली, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, जौनपुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली समेत आसपास के जिलों में बारिश होने की संभावना है।